मंदिर में जबरन घुसने के प्रयास में पुलिसकर्मी की मौत

जिले में एक मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गयी।;

Update: 2021-09-22 05:50 GMT

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हंदवाड़ा इलाके में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पुलिसकर्मी अजय धर ने जबरदस्ती एक मंदिर में घुसने की कोशिश की। इसी दौरान मंदिर में तैनात संतरी ने इसे राष्ट्र विरोधी तत्वों का हमला समझकर उस पर गोलियां चला दीं। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया , जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News