मुजफ्फरनगर की दवा मंडी में पुलिस का छापा- एक दवा व्यापारी हिरासत में

मुजफ्फरनगर की दवा मंडी में राजस्थान पुलिस एवं नारकोटिक विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही से दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया

Update: 2022-05-12 07:44 GMT

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात मुजफ्फरनगर की दवा मंडी में राजस्थान पुलिस एवं नारकोटिक विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही से दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नशे के काले कारोबार को लेकर कुछ लोगों द्वारा बदनाम कर दिए गए जिला परिषद बाजार में छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा एक कारोबारी को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। दवा कारोबारी को हिरासत में लिए जाने से अन्य दवा विक्रेताओं में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को राजस्थान पुलिस नारकोटिक्स विभाग के साथ संयुक्त रुप से छापामार कार्यवाही करने के लिए मुजफ्फरनगर के कोर्ट रोड पर स्थित जिला परिषद मार्केट में पहुंची। संयुक्त टीम ने मुजफ्फरनगर की दवा मंडी में स्थित पूजा मेडिकोज पर छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान पर बेची जा रही दवाइयों की जांच पड़ताल की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूजा मेडिकोज के एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात मुजफ्फरनगर की दवा मंडी में कारोबार कर रहे दवा व्यापारियों पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस पिछले काफी समय से अपनी नजरे गडाये हुए है। लेकिन अब जिस तरह से राजस्थान पुलिस और नारकोटिक्स विभाग का दवा की इस मंडी में छापा पड़ा है उससे यह बात उजागर हो गई है कि दवा के कुछ कारोबारी चंद सिक्कों की खनक को अपने पास बंद रखने के लिए अवैध रूप से नशे का काला कारोबार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News