लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल हुआ सड़कों पर मुस्तैद
कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार को थामने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में लगाये गये
सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए पूरे भारत के अधिकतर सभी राज्यों में सरकारों द्वारा कही आंशिक तो कही पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार को थामने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में लगाये गये आंशिक लॉकडाउन का बुधवार को विस्तार करते हुए अब इसकी अवधि बढाकर सोमवार की सवेरे सात बजे तक निर्धारित कर दी है। सरकार की ओर से लागू किये गये प्रतिबंधात्मक आदेशों के तहत सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, बैंक, सरकारी विभाग, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, रेलवे को संचालित रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अन्य सभी बाजार में दुकानें बंद रखने के आदेश किए गए हैं। सरकार की ओर से लागू किये गये आंशिक लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल तत्पर हुआ दिखाई दिया।
महानगर की मुस्तैद पुलिस ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सब्जी मंडी रोड, कोर्ट रोड, रायवाला मार्केट आदि विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के चालान काटकर हाथ में थमाये। महानगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी आम जनमानस अपने घरों में रहे और यदि कोई आवश्यक कार्य है तो ही अपने घरों से निकले तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें मास्क लगाएं और साबुन से हाथ बार-बार धोए।