चरथावल थाने में शान से लहराया पुलिस ध्वज
मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाने में शान से लहराया पुलिस ध्वज
मुजफ्फरनगर। सोमवार को धूमधाम के साथ मनाए गए झंडा दिवस के अवसर पर चरथावल थाने में पुलिस की शान का प्रतीक ध्वज शान के साथ लहराया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस झंडा ध्वजारोहण कर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर चरथावल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी संगठन का ध्वज उसकी पहचान होता है।
23 नवंबर-1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। उसी समय से 23 नवंबर की तिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अति महत्वपूर्ण तिथि है। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारत वर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है जो सबके लिए गर्व का विषय है। चरथावल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस झंडा दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए पुलिस विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा बनाए रखने और संवेदनशील व शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश के सम्मान एवं सुरक्षा करने की शपथ ग्रहण कराने के बाद एक दूसरे को पुलिस प्रतीक चिन्ह लगाकर शुभकामनाएँ दी झंडा दिवस के अवसर पर कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग, अजय वर्मा,मिथुन त्यागी, प्रशांत त्यागी, डॉक्टर नौशाद त्यागी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज गर्ग आदि ने थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी वहीं पुलिस ने भी पुलिस प्रतीक चिन्ह लगाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर चरथावल एसओ धर्मेन्द्र सिंह,एसआई योगेन्द्र सिंह,एसआई राजकुमार,एसआई मोहित तेवतिया,आनंद पोसवाल,रणपाल सिंह,हरिराज सिंह,शिवकुमार त्यागी, विनीत,शैलेश,लोकेंद्र एचएम, आशाराम,श्वेता चौधरी आदि मौजूद रहे।