चैकिंग कर रही पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी-जाने फिर क्या हुआ
परीक्षितगढ़ संपर्क मार्ग के मोड़ पर दारोगा तीर्थ पाल सिंह की अगुवाई में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी
मेरठ। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं चौकसी बरतते के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इस दौरान सामने से आ रही टाटा मैजिक को जब जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने पुलिस के इशारे को नजरअंदाज करते हुए सिपाही के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। सिपाही ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। आरोपी चालक कुछ दूर जाकर वापिस गाड़ी को मोडकर लाया और सिपाही को निशाना बनाते हुए दोबारा से टक्कर मार दी। गनीमत इस बात की रही कि सिपाही के हाथ एवं पैर में हल्की चोट आई। बाद में मौके से भाग रहे चालक को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया।
जनपद मेरठ की मवाना पुलिस परीक्षितगढ़ संपर्क मार्ग के मोड़ पर दारोगा तीर्थ पाल सिंह की अगुवाई में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मेरठ से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी को सिपाही शशिकांत ने रोकने का प्रयास किया। आरोपी चालक ने ब्रेक लगाने के बजाय सिपाही के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। लेकिन सिपाही ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचा ली। आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद आरोपी चालक दोबारा से अपनी गाड़ी को मोडकर लाया और सिपाही को निशाना बनाते हुए उसे टक्कर मार दी। गनीमत इस बात की रही कि टाटा मैजिक की टक्कर से सिपाही के हाथ एवं पैर में हल्की चोट आई। इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से भाग निकला। मवाना खुर्द पुलिस चौकी के दारोगा अवधेश आदि ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ किसी तरह से घेराबंदी करते हुए ईदगाह के पास में आरोपी चालक को दबोच लिया। जिसने अपना नाम गुलफाम पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कल्याण एवं उसके साथी में महबूब पुत्र यूनुस निवासी इंचोली बताया है। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया है कि पुलिस ने टाटा मैजिक को सीज कर दिया है। दारोगा तीर्थ पाल सिंह ने आरोपी चालक एवं उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।