पुलिस ने मुठभेड़ में धरा एक बदमाश

मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।;

Update: 2022-01-15 06:55 GMT

हमीरपुर। हमीरपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकडे गए बदमाश के कब्जे से तंमचा,कारतूस समेत बाइक बरामद कर ली।

एसपी ने जानकारी के मुताबिक बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राठ कोतवाली इलाके की ओर से बाइक सवार तीन लोग आ रहे है। जो लूट की वारदात को अंजाम देकर वांछित चल रहे है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ली। उसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवारों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन जब पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा करने के लिए फायरिंग की तो पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। जिसे पुलिस ने धर दबोच लिया जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।


Tags:    

Similar News