भाकियू प्रवक्ता की टिप्पणी से आहत पंडितों ने किया प्रदर्शन
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत द्वारा हरियाणा के पलवल में पंडितों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर गहरा रोष जताया।
सहारनपुर। ब्राहमण समाज के लोगों ने भाकियू प्रवक्ता द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से आहत होकर रामलीला मैदान में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
सोमवार को ब्राहमण समाज के लोग शहर के रामलीला मैदान में इकटठा हुए और भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत द्वारा हरियाणा के पलवल में पंडितों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर गहरा रोष जताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए ब्राह्मण समाज को लगातार नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। आए दिन हम देखते हैं कि जिसका जो मन होता है वह ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया और अपनी सभाओं में कर रहा है। अभी 3 दिन पहले राकेश टिकैत ने ब्राह्मणों के प्रति इसी तरह अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। बाकि सभी मंदिर और मठ ट्रस्ट के अधीन है। ब्राह्मण केवल वहां पर जीविकोपार्जन के लिए वेतन भोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे ब्राहमणोें ने मांग उठाई कि ऐसा कोई कानून बनाया जाए, जिससे कोई भी ब्राह्मण समाज के प्रति अपमानजनक व अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर समाज के लोगों की भावनाओेें को आहत ना कर सके और किसी भी प्रकार से यदि ऐसी स्थिति आती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
बाद में ब्राहमण समाज की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालोें में डॉक्टर सुनील शांडिल्य, पंडित अभिषेक शास्त्री, पंडित राघवेंद्र शास्त्री, पंडित आनंद शर्मा, राहुल शर्मा आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।