पंचायत चुनाव- बढ़ा उम्मीदवारों का इंतजार-रोकी आरक्षण सूची

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडने की तैयारियां कर रहे प्रत्याशियों की नजरें लगातार आरक्षण सूची पर लगी हुई है।

Update: 2021-03-02 08:15 GMT

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडने की तैयारियां कर रहे प्रत्याशियों की नजरें लगातार आरक्षण सूची पर लगी हुई है। मंगलवार को जारी होने वाली मुजफ्फरनगर की आरक्षण सूची के अचानक रोके जाने से उम्मीदवारों का इंतजार लंबा होता नजर आ रहा है।

जिला पंचायत के 43 वार्डों और ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के आरक्षण की सूची मंगलवार को सवेरे 10.00 बजे जारी की जानी थी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सूचना भी दे दी गई थी। मंगलवार को पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने अपने इलाके के खंड विकास कार्यालय के भी चक्कर लगाए। लेकिन दोपहर बाद सूची जारी करने के बजाय जिला प्रशासन की तरफ से आरक्षण सूची को जारी करने से रोक लिया गया।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत के 43 वार्डो और 498 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरक्षण फाइनल कर लिया गया है। लेकिन मंगलवार की प्रातः 10.00 बजे जारी की जाने वाली आरक्षण सूची को अंतिम क्षणों में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर रोक लिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षण सूची जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिसूचना में जो टाइम शेड्यूल दिया गया है। उसके अनुसार 2 से 3 मार्च तक आरक्षण सूची का जारी किया जाना तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण सूची तैयार कर ली गई है। लेकिन अभी चक्रानुक्रम के अनुसार तय किए गए आरक्षण का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम तक परीक्षण फाइनल कर लिया जाएगा। बुधवार को दोपहर आरक्षण सूची जारी करते हुए संबंधित खंड विकास कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।


Tags:    

Similar News