एक करोड़ रूपये का अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।

Update: 2024-03-18 08:54 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सुरक्षा बलों ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ किलो 290 ग्राम अफीम बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोमवार को बताया कि कोतवाली पुलिस , एसोजी तथा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीम ने रविवार देर शाम बड़ेबन सर्विस मोड़ के निकट घेराबन्दी कर मुकेश कुमार कुशवाहा और दीपेन्द्र प्रसाद को धर दबोचा।

तस्करों के पास से आठ किलो 290 ग्राम अफीम के अलावा 18 हजार रूपया नगद तथा एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। अंतराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये आकी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थो को नेपाल के भिश्रा बाजार से लाते है तथा इसको लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी सहित अन्य जनपदों में बेचने का काम करते है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजाररूपये का पुरस्कार दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News