तेज रफ्तार बाईकों की टक्कर से एक की हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला डहर में तेज रफ्तार बाईकें आपस में टकराई।;
फिरोजाबाद। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार बाईकों की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला डहर में तेज रफ्तार बाईकें आपस में टकराई। टक्कर लगने के बाद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। घायल को पुलिस ने चिकित्सालय में एडमिट कराया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।