गोली मारकर पेट्रोल पंपकर्मी से साढे 13 लाख की लूट- मचा हड़कंप

बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर तकरीबन साढे 13 लाख रूपए की भारी-भरकम धनराशि लूट ली

Update: 2022-06-06 13:34 GMT

चंदौली। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर तकरीबन साढे 13 लाख रूपए की भारी-भरकम धनराशि लूट ली। पुलिस ने घायल हुए पेट्रोल पंपकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम निवासी नौबतपुर तथा विजय श्रीवास्तव एवं इरफान खान कार में सवार होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रुपए जमा कराने के लिए आए थे। इनके पास नौबतपुर स्थित भूपसिंह पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री से इकट्ठा किए गए 13.30 लाख रुपए नगद एक बैग में रखे हुए थे। शायद बदमाशों को रुपए जमा कराने के मामले की जानकारी पहले ही हो चुकी थी, जिसके चलते बदमाश पहले से घात लगाए हुए बैठे थे। जैसे ही कार से उतरकर मोहम्मद इस्लाम रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक के दरवाजे की तरफ बढ़ा तो वैसे ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उसके पीछे लग गए और बैंक के अंदर पहुंचने से पहले ही उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। मोहम्मद इस्लाम ने जब बैग लूटने का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी। जिनमें से एक गोली उसके पैर में जाकर लग गई। इसी बीच रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद एएसपी सुखराम भारती एवं चिरंजीवी मुखर्जी तथा थाना प्रभारी रामवीर सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News