अस्पताल से भागी ओमिक्रॉन संक्रमित मां बेटी-मचा हड़कंप

ओमिक्रॉन से संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गई मां बेटी रात में अस्पताल से निकलकर अपने घर पहुंच गई।

Update: 2021-12-13 10:12 GMT

नोएडा। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गई मां बेटी रात के अंधेरे में अस्पताल से निकलकर अपने घर पहुंच गई। अस्पताल से ओमिक्रॉन संक्रमित मां बेटी के भागने का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों ने घर पहुंचकर मां बेटी को दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल सिंगापुर से उत्तर प्रदेश के नोएडा में पहुंची 30 वर्षीय महिला और उनकी नाबालिग बेटी 2 दिन पहले हुई जांच में कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। हालांकि नोएडा के सेक्टर 123 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला के पति की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। रविवार की देर शाम संक्रमित मिली मां बेटी को नोएडा के 39-स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने वहां पर सुविधाएं नहीं मिलने की बात कहते हुए अपने घर जाने के लिए कहा। लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने मां और उसकी बेटी को अस्पताल से जाने की इजाजत नहीं दी।

रविवार को रात के समय मौका पाते ही महिला अपनी बेटी को लेकर अस्पताल से निकल गई। स्वास्थ्य कर्मियों को जब इस बात का पता चला तो बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम खोजबीन करते हुए महिला के घर पहुंची, जहां पर मां बेटी मौजूद मिली। दोनों को दोबारा से अस्पताल में भर्ती किया गया और दोबारा से अस्पताल से भागने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई। कोरोना से संक्रमित मिली मां बेटी के अब एक बार फिर से जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।



Tags:    

Similar News