श्री रामलीला के रंगमंच पर अश्लील डांस- एसपी सिटी ने सौंपी जांच
मंच पर बारबालाओं की ओर से दी गई अश्लील डांस की प्रस्तुति से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है
आजमगढ़। भगवान राम के आदर्शों को आम जनमानस के बीच पहुंचाने और उसे जीवन में आत्मसात करने के लिए आयोजित की जा रही श्री रामलीला के रंग मंच पर बारबालाओं की ओर से दी गई अश्लील डांस की प्रस्तुति से लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी ने प्रभारी को मामले की जांच सौंप कर कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल सोशल मीडिया पर रामलीला के रंग मंच पर बार बालाओं द्वारा दी जा रही अश्लील डांस की प्रस्तुति का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद आजमगढ़ के अजमतगढ़ श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित की जा रही श्री रामलीला का होना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बार बालाओं के डांस के माध्यम से लोगों को रामलीला देखने के लिए भीड़ इकट्ठा करने के उद्देश्य से रामलीला के रंगमंच पर लड़कियों के ठुमके लगवाएं गए।
हालांकि जिला प्रशासन पहले ही इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के रंग मंच पर बार बालाओं के डांस की प्रस्तुति दिलवाई गई।
मामले को लेकर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच जीयनपुर थाने के प्रभारी को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में समुचित कार्यवाही की जाएगी।