नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा ने की आत्महत्या
निवेदिता नर्सेंज हास्टल में नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में वृन्दावन के निवेदिता नर्सेंज हास्टल में नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृन्दावन स्थित आर के मिशन अस्पताल के निवेदिता नर्सेंज हास्टल में छात्रा के कमरे में 20 वर्षीय छात्रा रश्मि भदौरिया का शव पंखे से लटका मिलने की सूचना मिली। छात्रा की मौत की से अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मचा है।
उन्होंने बताया कि छात्रा के चाचा संजय रावत ने छात्रा की आत्महत्या के लिए वार्डेन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि मृतका को अपनी दादी से फोन पर बात करने पर भी प्रताड़ित किया जाता था जब कि वह दादी से बात कर सामान्य हो जाया करती थी।
मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
वार्ता