अब इस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची-जनपद से इन्हें मिले टिकट

उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले उतरने का एलान कर चुकी चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी

Update: 2022-01-18 11:15 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अकेले उतरने का एलान कर चुकी चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की ओर से मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 35 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की भी कई सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अकेले उतर रही चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 35 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। आजाद समाज पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में मुजफ्फरनगर की भी कई सीटों से उम्मीदवार बनाए गए पार्टी प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है। जारी की गई सूची के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना विधानसभा सीट से सालिम चौधरी, चरथावल विधानसभा सीट से तरुण कुमार, पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से पूर्व राज्य मंत्री उमा किरण, मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से परवेज आलम, खतौली विधानसभा सीट से मनोज कुमार गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। शामली जनपद की थानाभवन सीट से सुमुद चौहान को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों के उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं..



Tags:    

Similar News