अब प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट
प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत कोरोना कह चपेट में आकर पॉजिटिव हो गये हैं।
लखनऊ। औरैया जिले की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत कोरोना कह चपेट में आकर पॉजिटिव हो गये हैं।
जांच कराने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
सोमवार को प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने अपने टवीटर हैंडिल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई देने के बाद जांच कराने पर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं और मैने एहतिया त बरतते हुए अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है।
उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से अपील की है कि वह अपने आपको आइसोलेट कर कोविड की जांच अवश्य करा लें। राज्यमंत्री के साथ उनके पीआरओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।