कोई भी किसान बिजली बिल "किसान आसान किस्त योजना" के लाभ से वंचित ना रहें : श्रीकांत शर्मा

किसान आसान किस्त योजना की जानकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

Update: 2020-03-17 03:20 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन में UPPCL की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की । ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में सघनता से पेट्रोलिंग करें एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर बिजली समस्याओं का समाधान करें।

उन्होंने कहा जिन किसानों का नलकूप कनेक्शन पर बिल बकाया है, उन्हें पहले नोटिस दिया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का आसान किसान किस्त योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया जाए।

कुल बिल का 5% या न्यूनतम ₹1500 जमा करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। 6 किस्तों में बकाया बिल के साथ जमा कर 31 जनवरी तक के सरचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी। इसकी जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के आदेश दिए।




 


 ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिए की उपभोक्ता किसानों को यह भी बताया जाए कि आसान किस्त योजना की जानकारी और बिल का भुगतान सभी विद्युत उपकेंद्रों, उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर कर सकते हैं। योजना की जानकारी टोल फ्री नंबर 1912 पर भी प्राप्त की जा सकती है।


 उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन में श्री गिरिराज  की परिक्रमा के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और ब्रजबंधुओं को सर्विस रोड की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार भी व्यक्त किया।


Tags:    

Similar News