नवागत SSP ने संभाली जिले की कमान- ग्रहण किया कार्यभार

जायसवाल ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

Update: 2022-07-04 10:01 GMT

मुजफ्फरनगर। शासन की ओर से अमरोहा से तबादला कर जिले में भेजे गए आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जनपद आगमन पर नवागत एसएसपी को कैंप कार्यालय पर गार्द की ओर से जोरदार सलामी दी गई। चार्ज लेने के बाद नए एसएसपी ने कहा है कि जिले में कानून का राज कायम करना मेरी प्राथमिकता रहती है और यहां भी ऐसा ही रहेगा।

सोमवार को शासन द्वारा जनपद अमरोहा से स्थानांतरित कर भेजे मुजफ्फरगर भेजे गये नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल ने कार्यभार संभालने के बाद कहा है कि जनपद में कानून का राज कायम करना हमेशा मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहता है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी कानून का राज स्थापित करते हुए जिले के प्रत्येक व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल की गिनती उत्तर प्रदेश के ईमानदार एवं साफ स्वच्छ छवि वाले अधिकारियों के रूप में होती है। मुजफ्फरनगर आने से पहले आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल नोएडा में एसपी ग्रामीण, नोएडा में एसपी सिटी नोएडा, एसपी शामली, एसपी हाथरस के अलावा अमरोहा में पुलिस अधीक्षक का पद संभाल चुके हैं।

अब उनकी नियुक्ति शासन की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी के रूप में की गई है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे नवागत एसएसपी विनीत जायसवाल को कैंप कार्यालय पर गार्द द्वारा सलामी दी गई।

Tags:    

Similar News