लॉरेंस के नाम से नरसिंहानंद गिरि को गर्दन काटने की धमकी- मांगी सुरक्षा

थाने पर की गई लिखित शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

Update: 2022-06-16 13:25 GMT

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम से डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर एवं पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को मोबाइल कॉल के जरिए गर्दन काटने की धमकी दी गई है। थाने पर की गई लिखित शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार की दोपहर गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर एवं पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के अनुसार आज अपराहन तकरीबन 3.00 बजे अलग-अलग चार नंबरों से उनके पास सामान्य मोबाइल कॉल आई है। फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी होना बताते हुए अगले 4 दिन के भीतर यति नरसिंहानंद गिरी को गर्दन काटने की धमकी दी है।

यति नरसिंहानंद गिरी की ओर से अब इस बाबत गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक देहात ईरज राजा को फोन के माध्यम से सूचना दी गई है। इसके अलावा थाना मसूरी पर धमकी के संबंध में प्रार्थना पत्र देते हुए यति नरसिंहानंद गिरी ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News