लुलु मॉल में नमाज, 10 में से चार पुलिस हिरासत में- हो रही पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में किए गए लोगों पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का यह शिकंजा कसा गया है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल के भीतर पिछले दिनों 10 लोगों द्वारा अदा की गई नमाज का वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए सख्त निर्देशों के उपरांत हरकत में आई राजधानी पुलिस ने नमाज पढ़ने के मामले में 10 में से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में किए गए लोगों पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का यह शिकंजा कसा गया है। बाकी बचे आधा दर्जन आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल के भीतर नमाज पढ़कर उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल को सुर्खियों में लाने के मामले में पुलिस नमाज पढ़ने वालों तक खोजबीन करते हुए पहुंच गई है। मंगलवार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 4 लड़कों में एक युवक सीतापुर का रहने वाला है। लुलु मॉल की पार्किंग और मॉल के भीतर से मिले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़े गए युवकों की पहचान हुई है।
हिरासत में लिए गए चारों युवकों के नाम अभी पुलिस द्वारा उजागर नहीं किए गए हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों की कॉल डिटेल सर्विलांस की लोकेशन यानी घटना के समय इनकी मौजूदगी का पता लगा रही है। माना जा रहा है कि राजधानी पुलिस द्वारा यह कार्यवाही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन निर्देशों के कर्म में की गई है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास की कई घटनाओं पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में गिरफ्तार किए गए चारों युवकों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए चार युवकों में तीन लखनऊ और एक युवक सीतापुर का रहने वाला है। पुलिस का प्रयास सभी 10 लोगों को हिरासत में लेकर नमाज पढ़ने के पीछे इनकी मंशा जानने की है।