मुजफ्फरनगर के रालोद विधायक आए कोरोना के लपेटे में-हुए संक्रमित
एक बार फिर से अपनी दस्तक देते हुए लोगों को तेजी के साथ अपनी चपेट में लेने लगा है।
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 का संक्रमण सहज में ही एक बार फिर से अपनी दस्तक देते हुए लोगों को तेजी के साथ अपनी चपेट में लेने लगा है।कोविड-19 के प्रति चौतरफा बरती जा रही लापरवाही की वजह से अपना विस्तार कर रहे कोरोना ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के रालोद विधायक को भी अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर दिया है। शुरुआती लक्षणों के बाद कराई गई जांच में रालोद विधायक संक्रमित पाए गए हैं।
सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से हाल ही में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल करने वाले रालोद विधायक चंदन चौहान के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि विधायक को बीमारी के चलते जब कोरोना के शुरुआती लक्षण महसूस हुए तो उन्होंने पैथोलॉजी लैब पहुंचकर अपनी कोरोना की जांच कराई।C
पैथोलॉजी लैब से आई रिपोर्ट में रालोद विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रालोद विधायक ने खुद को आइसोलेट करते हुए पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात के तौर पर अपनी कोरोना जांच कराए जाने की अपील की है। ताकि वह इस गंभीर बीमारी से बचे रहने के लिये समय रहते अपना इलाज करवा सकें।