मुजफ्फरनगर की बेटी-बुखार से तपता शरीर-रिंग में ठोकी ताल-जीत लिया दंगल

अब 1 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक होने वाली वर्ल्ड चेंपियनशिप में भाग लेने के लिए इस दंगल के जरिए चयनित हो चुकी है;

Update: 2021-09-19 07:34 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की आन, बान और शान दंगल गर्ल दिव्या काकरान ने सर्बिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सीएम के जन्मदिन पर हुए दंगल में स्वर्ण पदक जीते हुए क्वालीफाई कर लिया है। दंगल गर्ल ने स्वर्ण पदक अपनी सेहत पर खेलकर प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को हुए दंगल के दौरान मुजफ्फरनगर की आन, बान और शान दिव्या काकरान को वायरल के साथ तेज बुखार भी था। मुकाबले से पहले इस बुखार में और अधिक बढ़ोतरी हो गई। लेकिन बुखार से तपते हुए शरीर के बाद भी दिव्या काकरान ने दंगल से अपने कदम वापस नहीं खींचे, बल्कि पूरी हिम्मत के साथ डटी रही और बुखार में तपते हुए शरीर के बावजूद अखाड़े में उतरी दिव्या काकरान आखिर में अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़कर सोना झपटकर ले आई।

दिव्या काकरान ने इस दंगल के लिए रोजाना 8 घंटे एक्सरसाइज करती है। सोना जीतने वाली दिव्या काकरान अब 1 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक होने वाली वर्ल्ड चेंपियनशिप में भाग लेने के लिए इस दंगल के जरिए चयनित हो चुकी है। दिव्या काकरान के साथ उसके छोटे भाई पहलवान दीपक काकरान भी अमेठी गए हुए हैं। दीपक ने बताया है कि 2 दिन से उसकी बहन को तेज बुखार हो रहा था। इसके बाद भी वह मैदान में उतरी और सोना जीतकर ले आई।

अब दिव्या काकरान जल्द से जल्द स्वस्थ होना चाहिए। क्योंकि उसे दो वर्ल्ड चेंपियनशिप खेलनी है इसके लिए उसे मेहनत करनी है।

Tags:    

Similar News