पैसे ना देने पर हाथापाई के बाद कर दी हत्या- चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में थाना टडियावां पुलिस द्वारा दिनांक 26 मार्च 2022 की रात्रि को हुई राजेन्द्रपाल की हत्या का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 27 मार्च की रात्रि रामकुमार पाल ने सूचना दी कि उकसा चचेरा भाई राजेन्द्रपाल उर्फ शिवम पाल पुत्र रामविलास पाल उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम परसनी थाना टउियावां जनपद हरदोई जो कि हेतमपुरवा व इटौली पुल के बीच सरकारी देशी शराब के ठेके के पास पान-पकौडी आदि की दुकान लगाता था, की आज घर लौटते समय करीब 10 बजे रात्रि गांव के ही पप्पू व रघुवीर ने तीन अन्य लोगों के साथ मलकर लाठी ठण्डों से पीट-पीटकर इटौली तिराहा से परसनी मार्ग पर मजार के पास हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 115/2022 धारा 302/34 आईपीसी बनाम पप्पू आदि 5 नफर पंजीकृत कर हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये थाना टडियावां पुलिस को कडे निर्देश दिये गये।
विवेचना के क्रम में थाना टडियावां पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान हत्या की घटना के तमाम पहलुओ की गहनता से जांच करने, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं मुखबिरों की पतारसी सुरागरसी के आधार पर ये तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 25 मार्च 2022 को उक्त मुकदमे में नामजद आरोपी पप्पू द्वारा मृतक राजेन्द्रपाल से शराब पीने के लिये पैसे की मांग की। मृतक द्वारा मना करने पर पप्पू द्वारा मृतक से गाली-गलौच की गई और इसी दौरान मृतक की पप्पू से हाथापाई हो गई। पप्पू द्वज्ञरा इस वारदात के बारे में घर पहुंचकर अपने भाई रघुवीर को बताया तो रघुवीर ने कहा कल साले का देखेंगे तथा अपने रिश्तेदार नीरज कुमार को शाहजहांपुर से बुलवा लिया। दिनांक 26 मार्च 2022 को जब मृतक राजेन्द्र पाल अपनी बंद करके घर वापस आ रहा था। तो रास्ते में मजार के पास पप्पू, पप्पू का पुत्र सोनू, पप्पू का भाई रघुवीर तथा पप्पू का रिश्तेदार नीरज व प्रदीप ने घेरकर मृतक से मारपीट की तथा सोनू उर्फ अजीत ने बॉस का डंडा जान से मारने की नियत से मृतक के सिर में मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
विवेचना के क्रम में कल दिनांक 27 मार्च 2022 को फरार चल रहे वांछित/प्रकाश में आये आरोपी सोनू उर्फ अजीत व नीरज पुत्र नरवीर को सिकरोहरी नहर पुल व इटौली तिराहा सीतापुर हरदोई मार्ग से गिरफ्तार किया तथा उक्त सोनू उर्फ अजीत की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बॉस का डंडा घटना स्थल के पास बांस की झाडियों से बरामद किया गया। आरोपी पप्ू उर्फ दवे कुमार व प्रदीप कुमार को भी कल दिनांक 27 मार्च 2022 को मुखबिर की सूचना पर इटौली तिराहा पुल क ेपास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा सभी आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना टडियावां प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवराज सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, हैड कांस्टेबल श्रवसण दूबे, आशीष सिंह कांस्टेबल अभिषेक सिंह शामिल रहे।