मासूम की पटक पटककर हत्या-घर में ही दिया वारदात को अंजाम-मचा कोहराम

घर से बाहर ले जाकर नाले के ऊपर रखे कंक्रीट के स्लैब पर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।;

Update: 2022-02-01 10:49 GMT

लखनऊ। राजधानी में सौतेले चाचा ने अपने ही 14 महीने के भतीजे को नाले पर रखें कंक्रीट के स्लैब के ऊपर पटक-पटक कर मार डाला। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बालक के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिनदहाड़े अंजाम दी गई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को मोहनलालगंज निवासी अमित वर्मा का मासूम बच्चा आयांश वर्मा घर में कमरे के भीतर सो रहा था। सवेरे के समय बालक का सौतेला चाचा मनीष उसे उठाकर कमरे से बाहर ले आया और घर से बाहर ले जाकर नाले के ऊपर रखे कंक्रीट के स्लैब पर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।दिनदहाड़े बालक की निर्दयता के साथ की गई हत्या से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर अनेक लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच मोहल्ले वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे हत्यारोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News