2 युवकों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या- फैली सनसनी
जंगल में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई;
मेरठ। दो युवकों की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की लाश मिलने से पुलिस के साथ अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम दोनों घटनाओं की जांच पड़ताल करते हुए मृतक युवकों के शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। दोनों युवकों के शव फिलहाल मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी के भीतर रखवा दिए गए हैं।
रविवार को जनपद के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर के जंगल में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। गांव वालों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी गांव वाला मृतक की पहचान नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है और उसके चेहरे पर भी चोट के निशान होना बताए गए हैं। शव के ऊपर प्लास्टिक का बोरा रखकर उसे ढका गया था, कपड़े की दो बेडशीट भी शव के ऊपर पड़ी मिली है। मौके पर शिनाख्त नहीं होने की वजह से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान हत्या के बाद शव जंगल में फेंके जाने की बात सामने आई है। जिस स्थान पर युवक का शव पड़ा हुआ मिला है वह जगह रोहटा एवं कंकरखेड़ा थाने की सीमा पर है। एक अन्य घटना में जैनपुर गांव के ही जंगल में गेहूं के खेत के भीतर भी एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला है। जिसकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष बताई जा रही है। युवक के गले में आरंभिक जांच पड़ताल में रस्सी के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त नहीं होने पर पंचनामा भरते हुए मोर्चरी भिजवा दिया है।