मुलायम ने खेला पहलवानी दांव-स्वतंत्र को दिया सपा में शामिल होने का न्योता
एक बार फिर से राजनैतिक पहलवानी दांव खेलते हुए भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया।;
लखनऊ। युवावस्था के दौरान पहलवानी दांव खेलने में माहिर रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने एक बार फिर से राजनैतिक पहलवानी दांव खेलते हुए भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को सपा संरक्षक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की मंगलवार को होने वाली श्रद्धांजलि सभा का निमंत्रण देने के लिए गए थे। भाजपा अध्यक्ष ने इस मुलाकात के माध्यम से आम जनमानस को यह संदेश देने की कोशिश की थी कि मतभेद भले ही हो लेकिन मनभेद नहीं होने चाहिए। साथ ही सियासी शिष्टाचार भी बहुत जरूरी है। स्वतंत्र देव सिंह ने मुलायम समेत पूरे परिवार को श्रद्धांजलि सभा में आने का न्यौता दिया था। राजनीति के माहिर खिलाड़ी और धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव ने उल्टे भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपने ही अंदाज में समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाओ, तुम बहुत आगे तक जाओगे।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की इस मुलाकात के काफी अहम मायने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मुलायम और अखिलेश के श्रद्धांजलि देने के लिए ना पहुंचने पर पहला हमला भाजपा अध्यक्ष नहीं बोला था। उन्होंने 24 अगस्त को ट्वीट करते हुए कहा था कि अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 किलोमीटर दूर माल एवेन्यू में स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके। कहीं मुस्लिम वोट के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?