मुख्तार अंसारी भले ही जेल में-परंतु नाम की चल रही है जमकर धौंस

बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी भले ही बांदा जेल में बंद है, लेकिन इलाके में माफिया के नाम का डंका खूब बज रहा है

Update: 2022-03-31 06:26 GMT

वाराणसी। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी भले ही बांदा जेल में बंद है, लेकिन इलाके में माफिया के नाम का डंका खूब बज रहा है माफिया के नाम की धौंस देते हुए वाराणसी के एक गैराज संचालक ने ठीक होने के लिये आये वाहन से हजारों रूपये की कीमत के इंजेक्टर बदल लिये और बाद में शिकायत किये जाने पर वाहन मालिक ग्राहक के साथ भाई और 10 अन्य लोगों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस गैरेज संचालक और उसके भाई तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

नदेसर निवासी आसिफ इकबाल ने कैंट थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसने अपना वाहन मरम्मत के लिए घौसाबाद स्थिति एसके डीजल्स नामक गैराज पर दिया था। वाहन स्वामी का आरोप है कि मरम्मत के दौरान गैरेज वालों ने उसके वाहन से लगभग 40000 रूपये मूल्य की कीमत के चार इंजेक्टर निकालकर पुराने लगा दिए हैं। इस संबंध में शिकायत करने पर एस के डीजल के मालिक फिरोज और उसके भाई सलमान ने कहा कि हम लोग मुख्तार अंसारी के आदमी हैं और कुछ भी कर सकते हैं।

आसिफ ने बताया है कि इसके साथ ही फिरोज और सलमान ने अपने 8-10 साथी लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। मारपीट की घटना गैराज और उसके आसपास अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मारपीट की घटना की सूचना उनके एक परिचित ने कैंट थाने में दी तो तभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

Tags:    

Similar News