IPS राम सेवक के 100 दिनः 40 लाख की लूट के खुलासे सहित किये बड़े गुडवर्क

एसपी राम सेवक गौतम के 100 दिन के कार्यकाल पर पढ़िये खोजी न्यूज की खास रपट....

Update: 2024-11-01 08:47 GMT

शामली। युवा आईपीएस अभिषेक झा का शामली जिले से बिजनौर तबादले के बाद शामली जिले का पुलिस कमांडर आईपीएस राम सेवक गौतम को बनाया गया। आईपीएस राम सेवक गौतम ने 13 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक शामली का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद अधीनस्थों से मीटिंग में रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने आदेश दिये थे कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को कुशल व्यवहार के साथ सुना जाये और जांच कर समय से उनकी समस्या का निस्तारण किया जाये। साथ ही उन्होंने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये अधीनस्थों को निर्देश दिये थे।

पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के 100 दिन के कार्यकाल में सबसे बड़ी चुनौती बनी, शहर कोतवाली इलाके के एक्सिस बैंक में हुई 40 लाख की लूट। लूट की वारदात ऐसी थी कि पुलिस भी जल्द समझ नहीं पा रही थी। कप्तान ने खुलासे के लिये टीमों को गठन कर उन्हें अनावरण हेतु टिप्स दिये, जिसमें टीमों ने कामयाबी पाते हुए लूट का खुलासा कर दिया। एसपी राम सेवक गौतम के निर्देशन में पुलिस द्वारा चौसाना क्षेत्र में हुई डकैती का पर्दाफाश किया गया। कप्तान राम सेवक गौतम के निर्देशन में शामली पुलिस ने एम्बीशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में हुई चार लाख की लूट का उसी दिन का खुलासा कर शत-प्रतिशत रकम बरामद कर आरोपियों को अरेस्ट किया। ऐसे ही प्रोपर्टी डीलर शिवकुमार की हत्या, थाना थानाभवन क्षेत्र में हुई बेबी की हत्या और थाना कांधला क्षेत्र में हुई मोहम्मद की हत्या का खुलासा किया गया। साथ ही वाहन चोरों पर शिंकजा कसा गया।

एसपी राम सेवक गौतम की अगुवाई में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिसौदिया ने दो लाख की कीमत के मोबाइल बरामद कर कप्तान को सौंपे, जिसके बाद एसपी द्वारा स्वामियों को उनके फोन दे दिये गये। इनके अलावा बाबरी और थानाभवन थाने पर भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट कराया गया। एसपी राम सेवक गौतम के 100 दिन के कार्यकाल में हुए कुछ गुडवर्कों से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है। एसपी राम सेवक गौतम के 100 दिन के कार्यकाल पर पढ़िये खोजी न्यूज की खास रपट....


ज्ञात हो कि अक्टूबर माह का पहला दिन था और शामली शहर के दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में घुसकर एक लुटेरे ने तमंचे के बल पर 40 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था। लुटेरे ने लूट ऐसे की थी कि पुलिस जल्द समझ नहीं पा रही थी। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने शहर कोतवाली, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम सहित पांच टीमें घटना के खुलासे के लिये गठित की थी। इन टीमों ने 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कॉल डिटेल के आधार पर आखिरकार लूट की वारादात को अंजाम देने वाले लिलोन गांव के निवासी अमरजीत को 13 अक्टूबर 2024 को अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम मे से 30 लाख 20 हजार रूपये बरामद किये थे। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए डीआईजी रेंज सहारनपुर अजय साहनी ने राजपत्रित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व अन्य टीम को 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

शामली जिले की चौकी चौसाना क्षेत्र के गांव सुंदरनगर में बलविंदर के घर पर हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद दोनों डकैतो सिमरजीत व अनस ंको घायल कर दबोच लिया था। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हुआ था। पुलिस ने डकैतों के कब्जे से लूटी गई रकम बरामद और आभषूण बरामद किये थे। खुलासे के बाद पीड़ित परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए शामली का धन्यवाद अदा किया। एसपी द्वारा फरार हुए आरोपियों पर 25 हजार रूपये का इनाम रखा गया था। फरार हुए अन्य साथियों को भी बाद में पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।


बता दें कि 6 सितम्बर 2024 को तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कॉलोनी गली नंबर 1 स्थित एम्बीशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में घुसकर कार्यालय में मौजूद ब्रांच सहायक के चेहरे पर स्प्रे डालकर अलमारी में रखे 4,04,110 रूपये लूट लिये गये थे। घटना के खुलासे के लिये एसपी राम सेवक गौतम ने कई टीमों को गठन कर उन्हें लगाया। शामली कोतवाली समयपाल अत्री ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर उसी दिन लूट का खुलासा करते हुए तीन लूट के आरोपियों आदित्य शर्मा, सन्नी कुमार, और नितिन कुमार को अरेस्ट कर उनके कब्जे से लूटी गई शत-प्रतिशत धनराशि 4,04,110 रूपये बरामद किये।

गौरतलब है कि सितम्बर माह के शुरूआती दिन में थाना शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नहर की पटरी पर शिवकुमार की हत्या के अनावरण के लिये एसपी राम सेवक गौतम ने पांच टीमों को गठन करते हुए उन्हें वारदात के खुलासे के लिये मूल मंत्र दिये थे। एसपी राम सेवक द्वारा गठित की गई टीम ने दांव-पेंच लगाते हुए कत्ल की घटना का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपी, जिसमें दो बेट सोनू और मोहित, उसका एक दोस्त राहुल शर्मा, मृतक का प्रोपर्टी खरीदने-बेचने का साथी ओमबीर और उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये दो शूटरों जयवीर और आशु को अरेस्ट किया। मृतक के प्रोपर्टी डीलिंग में साथी ने उसके बेटों से सुपारी के तौर पर 10 लाख रूपये लिये थे। अपने पिता की सम्पत्ति की चाहत में बेटों ने योजना बनाकर पिता की हत्या करा दी। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उच्चाधिकारी द्वारा 25 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी।


ज्ञात हो कि थाना थानाभवन क्षेत्र में हुई 22 अगस्त को बेबी की हुई हत्या का खुलासा एसपी राम सेवक व थानाभवन सीओ श्रेष्ठा ठाकुर की अगुवाई में थानाभावन पुलिस ने किया। 26 अगस्त को हुए खुलासे में पता चला कि मनोज उर्फ पपली ने रामरती से कहा था कि बेबी उसे बहुत पंसद है। एक बार उससे मिलवा दो। एक दिन बेबी रामरती के घर पहुंची और कहने लगी मुझे चारे की जरूत है। रामरती ने कहा कि मेरे खेत चारा काट लेना। योजना के मुताबिक मनोज वहां पहुंची और प्रेम सम्बंध की बाते करने लगा लेकिन वह तैयार नहीं हुई। बेबी ने यह बात गांववालों को बताने के लिय कही तो मनोज ने प्रेमिका रामरती के साथ मिलकर बेबी को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को कप्तान राम सेवक गौतम द्वारा इनाम दिया गया था।

थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत जंगल गांव किसाना में कृष्णा नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त मोहम्मद के रूप में हुई। थाना कांधला पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसपी राम सेवक गौतम ने वारदात के खुलासे के लिये टीमों को लगाया। कांधला पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हतया में लिप्त चार आरोपियों अनिरूद्ध, अक्षय, मगनवीर, और अमित मलिक को अरेस्ट कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल रस्सती व कार बरामद की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भिजवा दिया था। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को एसपी राम सेवक गौतम द्वारा 15 हजार रूपये के इनाम देने की घोषणा की गई थी।


बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिसौदिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर सीईआईआर पोर्टल क माध्यम से गुम हुए 12 मोबाइलों को बरामद किया। बरामद किये गये विभिन्न कम्पनी के 2 लाख रूपये की कीमतें के मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने 30 अक्टूबर 2024 को अपने हाथों से स्वामियों को सौंपे। अपने खोये मोबाइलों के मालिकों के मुखडों पर मुस्कान आ गई और उन्होंने अपने मोबाइल लेते हुए पुलिस को थैंक यू बोला।

थाना झिंझाना पुलिस ने 6 अक्टूबर 2024 को करनाल हाईवे से बैदखेडी मंसूरा रोड ग्राम बरनवावी कट से दो वाहन चोरों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से चोरी की गई 7 बाईकें बरामद की। अरेस्ट किये गये आरोपियों ने अपना नाम आमिल उर्फ आलिम पुत्र जमशेद निवासी अफगानान कस्बा थाना कैराना जनपद शामली व सन्नवर पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला चन्दनपुरी गांव जमालपुर थाना झिंझाना जनपद शामली बताया। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का इनाम दिया था।

Tags:    

Similar News