शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग-झुलसकर मां बेटे की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मां बेटी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मां बेटी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सुल्तानपुर। मकान के भीतर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर अंदर सो रहे मां बेटे की आग से झुलसकर मौत हो गई है। मां बेटे की मौत से परिवारजनों के साथ साथ गांव भर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मां बेटी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
धनपतगंज थाना क्षेत्र के रघुवीर मजरे सुखबडेरी निवासी 50 वर्षीय शुभ्राता अपने 20 वर्षीय बेटे सूरज यादव के साथ शुक्रवार की देर रात खाना खाने के बाद कमरे में सो रही थी। देर रात किसी समय बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से उनके कमरे में आग लग गई। विकराल रुप धरी आग ने चपेट में आने से मां बेटा बुरी तरह से झुलस गए। रात में मकान से धुंआ और आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह रेत और पानी आदि डालकर आग के ऊपर काबू पाया। लेकिन उस समय तक कमरे में भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों को कमरे के भीतर से मां बेटे के झूलसे हुए शव मिले हैं। सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंचे सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी ने बताया है कि आग में झुलसकर मौत का शिकार हुए मां बेटे के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। उन्होंने कमरे में आग लगने का कारण बिजली में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया है।