प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत तीन अरब से अधिक धनराशि मंजूर
आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस धनराशि को आयुक्त, ग्राम्य विकास के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रथम किश्त की द्वितीय अंश के रूप में अवमुक्त केन्द्रांश की धनराशि तीन अरब तेरह करोड़ सरसठ लाख तेरह हजार रुपये अवमुक्त कर दिये।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस धनराशि को आयुक्त, ग्राम्य विकास के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं। इस धनराशि का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवासों के निर्माण के लिए किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के नियम संगत व्यय व स्वीकृत धनराशियों के निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास का होगा।
वार्ता