चुनाव लड़ाने को लिए जाते हैं पैसे-यह कहकर प्रत्याशी ने लिया पर्चा वापस

18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपना नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पर्चे वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है

Update: 2022-01-31 12:15 GMT

शाहजहांपुर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपना नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पर्चे वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। शाहजहांपुर की सदर विधानसभा सीट से अपना पर्चा वापस लेने वाले एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के ऊपर चुनाव लड़ाने के नाम पर रुपए मांगने एवं अन्य प्रत्याशियों की मदद करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को शाहजहांपुर की सदर विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर पिछले दिनों अपना नामांकन कराने वाले प्रत्याशी नौशाद कुरैशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर एआईएमआईएम प्रत्याशी ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कहते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने तकरीबन 1 सप्ताह पहले एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें सदर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था। पहले तो पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी मेहनत से मुझे चुनाव लड़ाने का दम भर रहे थे, लेकिन मेरे नामांकन करते ही जिला अध्यक्ष एवं नगर विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे चुनाव लड़ाने के नाम पर रुपए मांगने शुरू कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम के पदाधिकारी कई दिन से उनसे रुपयों की मांग कर रहे थे। इस दौरान मुझे पता चला कि पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी दूसरे दलों के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाते हुए उनकी मदद कर रहे हैं। यही कारण है कि मैंने आज अपना पर्चा वापस लेते हुए पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

Tags:    

Similar News