मोदी योगी भूल सकते है कोरोना की सच्चाई-जिन्होंने दर्द सहा वह नही-प्रियंका

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान की गई;

Update: 2021-07-16 07:28 GMT

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान योगी सरकार की तारीफ पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम के सर्टिफिकेट से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छुप नहीं सकती है। जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा है वह इसे कभी नहीं भूल सकते हैं।

शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान की गई योगी सरकार की तारीफ पर अपना तंज कसते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश में जिस तरह के हालात उत्पन्न हुए थे। उसके चलते लोगों ने कदम कदम पर भारी कठिनाइयां झेली हैं। रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की अनुपलब्धता के साथ-साथ लोगों ने ऑक्सीजन और कोरोना के निदान में काम आने वाली दवाइयों के साथ अन्य संसाधनों का अभाव पूरी तरह से झेला है। लोग पूरे पूरे दिन अपनों का जीवन बचाने के लिए दवाइयां ढूंढने के साथ ऑक्सीजन की लाइन में लगे रहे। अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिली। जिसके चलते बीमारों का घरों के भीतर इलाज कराना पड़ा। इसके अलावा अस्पताल वालों ने इस कदर लूट मचाई करी कि लोगों की जमा पूंजी अस्पताल वालों के हाथों में चली गई है। लोगों ने अपनों को चिकित्सा के अभाव में दम तोडते हुए देखा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योगी आदित्यनाथ सरकार को दिए गए सर्टिफिकेट से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सरकार की आक्रमक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छुप नहीं सकती है। उन्होंने कहा है कि लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अपार पीड़ा और बेबसी का अकेले ही सामना किया है। इस सच्चाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूल सकते हैं। लेकिन जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा है वह लोग सरकार की आक्रामक क्रूरता लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई को कभी भी नहीं भूल सकेंगे।

Tags:    

Similar News