भाजपा राज्यसभा सदस्य के स्वागत समारोह से मोबाइल चुराने वाले गिरफ्तार

bjp की राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य के स्वागत समारोह मे चोरी किये गये पांच मोबाइल फोन को बरामद कर पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2020-11-29 14:58 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर मे भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य के स्वागत समारोह मे चोरी किये गये पांच मोबाइल फोन को बरामद कर पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां कहा कि बकेवर पुलिस ने 2 मोबाइल चोरो को चोरी किए 5 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है।

उन्होने कहा कि गौरव गिहार और गौरव जाटव को जसवंतनगर इलाके से पकड़ा गया। जिन- जिन का मोबाइल फोन चोरी हुआ है उनका कहना था कि वे जब राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के जिले के प्रथम आगमन पर बकेबर आये तो वहाॅ अत्यधिक भीड-भाड का लाभ लेकर मोबाइल चोरो ने उनका मोबाइल वीवो वाई- 15 चुरा लिया। उसी दिन मोबाइल वीवो वाई-53 गोल्ड चुरा लिया गया।

पीडित की तहरीर के आधार पर चोरो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम बकेवर में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की। मोबाइल चोर आरोपी चन्द्रपुरा पुलिया के पास आम के बाग में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खडे मे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम चन्द्रपुरा की पुलिया के पास पहुची तो पुलिस टीम को 2 व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से विभिन्न कंपनियो के 5 मोबाइल बरामद किए गये।



वार्ता

Tags:    

Similar News