पोर्न वेबसाइट पर अपलोड हो गया मोबाइल नंबर- घनघनने लगा लड़की का फोन
आमतौर पर फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हम किसी अच्छी बुरी बात को लेकर अपना कमेंट कर देते हैं;
लखनऊ। आमतौर पर फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हम किसी अच्छी बुरी बात को लेकर अपना कमेंट कर देते हैं। इसी तरह अंजान व्यक्ति की ओर से अफगानिस्तान के मामले को लेकर की गई पोस्ट पर एक युवती ने कमेंट कर दिया। जिसने उसके सामने इतनी परेशानियां खड़ी कर दी कि उसे थाने में मुकदमा दर्ज कराने को मजबूर होना पड़ा। पुलिस अब मामले को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
दरअसल राजधानी के इंदिरा नगर निवासी युवती एनजीओ चलाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और तालिबान के कब्जे के दौरान एक वेबसाइट की पोस्ट शेयर करते हुए युवती ने कमेंट कर दिया था। युवती की टिप्पणी के बाद साक्षी एम सोनों नाम से बने अकाउंट से युवती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसमें युवती के साथ पोस्ट करने वाले की ओर से यौन हिंसा करने की बात भी लिखी गई थी। युवती ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था। पीड़िता के अनुसार यह पोस्ट आने के बाद उसके पास अंजान नंबर से फोन आने लगे। कॉल करने वाले लोग युवती के साथ गाली-गलौज करने के अलावा अभद्र बातें भी करते थे। लगातार नए-नए नंबरों से फोन आने की वजह से युवती बुरी तरह से परेशान हो गई थी। हालाकि उसने कई नंबरों को ब्लैक लिस्ट में लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी दिक्कतें कम नहीं हुई। इस बीच एक कॉलर से युवती ने पूछा कि आपको मेरा नंबर कैसे हासिल हुआ है? फोन करने वाले ने बताया कि कई पोर्न वेबसाइट और डेटिंग एप पर आपका नंबर मौजूद है। यह नंबर साक्षी एम सोनो की आईडी से अपलोड किया गया था। पीड़िता के अनुसार वह एनजीओ चलाने के साथ-साथ मास्क बनाने और उसकी बिक्री का कारोबार भी करती है। जिसके प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसने अपना मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर भी डाल रखा है। आरोपी साक्षी ने यहीं पर पीड़िता का नंबर हासिल कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। पीड़िता ने गाजीपुर कोतवाली में इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराई है।