MLA ने लिखी SDM को चिट्ठी-3 दिन में बंद हो होटल व मांस की दुकानें
एयरक्राफ्ट कानून का हवाला देते हुए एसडीएम को 3 दिन के भीतर मीट की दुकान एवं होटल हटवाने को कहा है
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र से दोबारा निर्वाचित हुए बीजेपी विधायक ने एसडीएम को चिट्ठी लिखकर इलाके में चल रहे काटघर और मांस की दुकानों के साथ-साथ इलाके के मांसाहारी होटलों को बंद कराने की मांग उठाई है। एमएलए ने इंडियन एयरवेज के एयरक्राफ्ट कानून का हवाला देते हुए एसडीएम को 3 दिन के भीतर मीट की दुकान एवं होटल हटवाने को कहा है।
शुक्रवार को जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से दोबारा निर्वाचित हुए बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसडीएम को चिट्ठी भेजकर कहा है कि लोनी विधानसभा क्षेत्र एयरक्राफ्ट कानून अधिनियम के अंतर्गत आता है। क्योंकि नजदीक में ही हिंडन एयरबेस है जहां से हर समय वायुसेना के विमान उड़ान भरते रहते हैं। इसलिए इस इलाके में मांस की दुकान, मांसाहारी होटल, हड्डियों को इकट्ठा करना तथा कट्टीघरो का संचालन राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंधित है।
बीजेपी विधायक ने कहा है कि प्रतिबंधित होने के बावजूद लोनी इलाके के रसीद गेट के अंदर कट्टी घर का संचालन हो रहा है और मुस्तफाबाद, नसबंदी कॉलोनी, डीएलएफ और इलाइचीपुर आदि कालोनियों में मीट की दुकानें और मांसाहारी होटल चलाए जा रहे हैं।
एमएलए ने कहा है कि जगह जगह खुली मांस की दुकानें और वहां गिरने वाले अवशेष क्षेत्र को प्रदूषित करने के साथ-साथ हवाई हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं। विधायक ने कार्यवाही करके एसडीएम से इलाके में खुली मीट की दुकानों एवं मांसाहारी होटलों को 3 दिन के भीतर हटवाने को कहा है।