बीजेपी को एमएलए ने दिया झटका-भगवा चोला उतारने की बताई वजह

भारतीय जनता पार्टी को प्रयागराज में विधायक के इस्तीफे से हाडकंपाती ठंड में करारा झटका लगा है।

Update: 2022-02-02 09:33 GMT

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अगले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन ही भारतीय जनता पार्टी को प्रयागराज में विधायक के इस्तीफे से हाडकंपाती ठंड में करारा झटका लगा है। बारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने आज भगवा चोला उतारने का एलान कर दिया है।

बुधवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में जनपद प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ अजय प्रकाश ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। भगवा चोला उतारने के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए बीजेपी विधायक ने इस बार उनकी सीट सहयोगी दल अपने अपना दल को देना बताया है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि उन्हें अपने माध्यमों से सूचना मिली है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बार बारा विधानसभा सीट सहयोगी पार्टी अपना दल एस को दे दी गई है। उन्हें इस बात की पीड़ा है कि पार्टी के किसी भी नेता ने उन्हें इस सीट को सहयोगी दल को दिए जाने के बारे में अवगत भी नहीं कराया है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि पार्टी की ओर से उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया उसे उन्होंने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा किया है। मेरे किसी काम से पार्टी को कभी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसके बावजूद आला नेतृत्व द्वारा उनकी अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के निवासियों एवं अपने शुभचिंतकों की राय के अनुसार ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। बीजेपी विधायक ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह उनका इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।

Tags:    

Similar News