लापता हुई छात्रा-बरामदगी के लिए सड़क पर उतरे छात्र
महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आई बीए की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताते हुए;
मेरठ। महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आई बीए की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। 24 घंटे बाद भी छात्रा का पता न चलने पर घटना से गुस्साये छात्रों ने सड़क पर अपना डेरा जमाते हुए उसकी बरामदगी की मांग के लिए प्रदर्शन किया।
महानगर के वीआईपी इलाके में स्थित मेरठ कॉलेज में परीक्षितगढ़ निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रोजाना की तरह शिक्षा ग्रहण करने आई थी। बृहस्पतिवार की दोपहर उसका मोबाइल फोन स्विच हो गया। इसके बाद छात्रा का कोई पता नहीं चला। चिंतित हुए परिजन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने पर सीधे लालकुर्ती थाने पहुंचे और छात्रा के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। 24 घंटे बाद भी छात्रा की कोई जानकारी ना मिलने से बुरी तरह से गुस्साए मेरठ कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को महाविद्यालय के गेट पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी मिलने के बाद एएसपी सूरज राय पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर सवालों की झड़ी लगाते हुए उसके ऊपर इस मामले में पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। गुस्सायें छात्रों को शांत करने के लिए एएसपी सूरज राय ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। छात्रा के मोबाइल की सीडीआर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवा कर जल्दी छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। एएसपी के आश्वासन के बाद छात्र किसी तरह से शांत हुए।