मंत्री संजीव ने दिए निर्देश- सभी विभाग अपने लक्ष्यों को समय से करें पूरा
उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मुजफ्फरनगर। विकास भवन सभागार में केन्द्रीय राज्य मंत्री मतस्य पालन, पशुपालन, डेरी मन्त्रालय भारत सरकार डा0 संजीव बालियान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्ररण समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई जिसमे गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टी एवं अनुपालन आख्या पर विचार विमश किया गया। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय मिशन आदि बिन्दुओ पर गहन समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में सरकार की विभिन्न याजनाओ के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा बैठक में दिये गये निर्देशो को शत् प्रतिशत शासन की मंशा के अनुरुप पालन करे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, एम0एल0सी0 वन्दना वर्मा, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया सहित सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।