मंत्री कपिल देव ने वीसी के माध्यम से शाहजहाँपुर के कार्यकर्ताओं से की वार्ता
कपिल देव अग्रवाल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के मंत्र चरैवेति, चरैवेति को अपनाते हुए निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया।
मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने विधानसभा वर्चुअल सम्मेलन वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से शाहजहाँपुर महानगर विधानसभा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से वार्ता कर आत्मनिर्भर भारत अभियान बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के मंत्र चरैवेति, चरैवेति को अपनाते हुए निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया।
कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सुरेश खन्ना, सांसद अरूण सागर, महानगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, जिलाध्यक्ष अजय यादव सहित 524 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के निर्देश पर व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाहजहाँपुर महानगर विधानसभा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र एवं जिले के पदाधिकारियों, विधायक एवं विधानसभा के प्रतिनिधियों, मंडल कार्यसमिति व प्रकोष्ठों एवं मोर्चों के पदाधिकारियों, सैक्टर एंव बूथ के सदस्यों आदि से वार्ता की।
आज अपने प्रभारी जनपद शाहजहाँपुर की शाहजहाँपुर महानगर विधानसभा में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भाजपा, प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पहली बार किसी राजनैतिक संगठन द्वारा किसी आपदा से निपटने के लिए सेवा ही संगठन मूलमंत्र के साथ सेवा का अनूठा कार्य किया है।
मंत्री ने बताया कि जहाँ एक ओर महामारी के दौरान राशन सहायता उपलब्ध कराई गई वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ग को आर्थिक रूप से सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से सरकार ने 20 लाख करोड रूपये के पैकेज की घोषणा करके सभी के चेहरों पर खोई मुस्कान वापस लाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरगामी नेतृत्व एवं योग्यता, कुशलता का ही परिणाम है कि अन्य देशों के मुकाबले हमारा देश आज भी एक साथ मजबूती के साथ खडा है।
कपिल देव ने ट्रिपल तलाक कानून, धारा 370 व 35-ए खत्म करना तथा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाना, राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, भारत-चीन संबंधों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे निःशुल्क खाद्य वितरण, वन नेशन वन राशन-कार्ड, निःशुल्क रसोई गैस वितरण, भिन्न-भिन्न रूप में आर्थिक सहायता आदि के बारे में भी बताया और वीडियों में जुडे कार्यकर्ताओं से हर योजना का लाभ पात्रों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
मंत्री ने सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कम अंकों से सफल हुए विद्यार्थियों का हौसला बढाया और कहा कि उनका व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उन्हें कुशल बनाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान देने योग्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।