मंत्री कपिलदेव ने कौशल विभाग से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं की लिस्ट सीएम को सौंपी
कौशल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की सूची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी ।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव मे सहयोग प्रदान करने के लिए कौशल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की सूची मुख्यमंत्री को सौप दी है। उन्होंने बताया कि उक्त सूची सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारियों को भी प्रेषित कर दी गयी है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लगभग दस हजार से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने पैरामेडिकल का प्रशिक्षण कौशल विभाग के माध्यस से प्राप्त कर चुके हैं तथा लगभग बीस हजार छात्र एवं छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होने बताया कि पैरामेडिकल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं का सहयोग चिकित्सा सेवाओ मे लिया जा सकता है। इसी तरह सिलाई, कढ़ाई से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओँ से मास्क आदि कार्य में सहयोग लिया जा सकता है।