मंत्री कपिलदेव ने की समाजसेवी संगठनों से जन्मदिन पर पौधा लगाने की अपील
मंत्री कपिलदेव ने छात्र-छात्राओं एवं समाजसेवी संगठनों से वृक्षारोपण जन-आंदोलन में सहयोग करने की अपील की।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं एवं समाजसेवी संगठनों से वृक्षारोपण जन-आंदोलन में सहयोग करने और प्रतिवर्ष अपने-अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने की अपील की।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने वृक्षारोपण जन-आंदोलन 2022 के तहत प्रदेश भर में 35 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि 05 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजे तक ही 25 करोड़ पौधे लगाए जायेंगे।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण के संबंध में किसी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए वन विभाग के नियंत्रण में वार रूम की स्थापन की जा रही है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 05 जुलाई को पौधारोपण के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु आधे दिन सभी सरकारी कार्यालय, सभी विद्यालय तथा अन्य संस्थाएं केवल वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग देंगे। स्कूलों, इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाओं, NCC, NSS, रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, किसानों एवं जन सामान्य को पौधारोपण में सहभागिता करने एवं इस वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित करते हुए मंत्री कपिल देव ने पौधों एवं वनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इसके साथ ही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि हमारा कर्तव्य केवल पौधा लगाने पर ही खत्म नहीं हो जाता बल्कि उसे नियमित रूप से पानी देना, समुचित देखभाल करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया इन सभी पौधों की जियोटैगिंग एवं डिजिटली स्थलीय समीक्षा भी की जाएगी। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस कार्यक्रम के अलावा भी हम सभी को अपने-अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।