पिस्टल के बल पर दिनदहाडे कारोबारी के लाखों की लूट-मचा हड़कंप

Update: 2022-01-13 11:01 GMT

मेरठ। बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार दो बदमाशों ने धर्म कांटे के पास स्थित कारोबारी के दफ्तर में घुसकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए तकरीबन 3.30 लाख रुपए लूट लिए और विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े कारोबारी से लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

बृहस्पतिवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार के रहने वाले उमेश अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल अपने मंगल पांडे नगर स्थित धर्म कांटे के पास ऑफिस के भीतर बैठे हुए थे। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग करते हुए उनके दफ्तर के भीतर प्रवेश किया। बदमाशों ने भीतर पहुंचते ही उनके दफ्तर के काउंटर की दराज में रखे 3 लाख 20 हजार रूपये अपने कब्जे में कर लिये। पीड़ित कारोबारी ने जब बदमाशों द्वारा की जा रही इस लूटपाट का विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह और मेडिकल इंस्पेक्टर संत शरण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली और कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। लेकिन किसी भी फुटेज में बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा, जिस तरह से दोनों बदमाशों ने धर्म कांटे के पास अंदर दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है उससे पुलिस मान रही है कि दोनों बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ बाकायदा रैकी करने के बाद लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है।



Tags:    

Similar News