दहेज से प्रताड़ित विवाहिता पहुंची थाने-ससुरालियोंं पर कराया मुकदमा दर्ज
विवाहिता को शादी के 3 माह बाद ही ससुराल छोडने को मजबूर होना पड़ा।
वाराणसी। भेलपुर थाना इलाके में दहेज के चलते विवाहिता को प्रताडित करने का मामला सामने आया, जहां एक विवाहिता को शादी के 3 माह बाद ही ससुराल छोडने को मजबूर होना पड़ा। विवाहिता ने थाने पहुंचकर पति सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दे कि खोजवां सरायनंदन निवासी तेैयबा खातून ने बताया कि उनका विवाह 4 अक्टूबर को मोहसिन अंसारी के साथ हुई थी। विवाहिता केे ससुराल में 2 दिन बाद ही मायके से 2 लाख रूपये और बाइक मंगवाने को कहा। लेकिन विवाहिता ने लाने के लिए मना कर दिया मना करने पर ससुराल वालोंं ने प्रताडित करना शुरू कर दिया औऱ कहा कि अगर वह अपने मायके से दहेज नहीं लाएगी तो उसे घर से निकाल देगे। लेकिन विवाहिता ससुराल वालों को चकमा देकर अपने मायके आ गई।तभी विवाहिता ने अपने मायके वालो के साथ थाने पहुंचकर ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद विवाहिता ने पुलिस आयुक्त हेडकार्टर क्राइम से न्याय की गुहार लगाई है। उधर भेलपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।