दो वर्षीय मासूम के साथ विवाहिता ने की आत्महत्या
एक विवाहिता ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली।;
बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के सरहदी बाखासर थाना क्षेत्र के कांकराला गांव में एक विवाहिता ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो वर्षीय मासूम बच्चे के साथ टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपअधीक्षक नारायण सिंह ने बताया की कांकराला गांव निवासी लीला देवी उम्र 23 ने बीती रात पानी से भरे टाँके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना किया तथा मृतकों के शवों को सेड़वा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
आज सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।