सपा के पूर्व सांसद समेत कई नेता साइकिल से उतरकर बीजेपी में शामिल
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सभा के पूर्व सांसद अपने साथियों समेत साइकिल से उतरकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को बड़ा झटका देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सभा के पूर्व सांसद अपने साथियों समेत साइकिल से उतरकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पूर्व सांसद एवं उनके समर्थकों के अलावा अन्य नेताओं एवं पूर्व अधिकारियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।
सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया गठबंधन को उस समय बड़ा झटका लगा जब शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी से इटावा के पूर्व सांसद रहे रघुराज सिंह शाक्य ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शाक्य एवं उनके समर्थकों, अन्य नेताओं और पूर्व अधिकारियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम पहले से ही कहते रहे हैं कि 2022 में 2017 दोहराएंगे। वह स्पष्ट स्थिति सबके सामने दिख रही है, जो अखिलेश यादव एंड कम्पनी दावा कर रही थी कि हम 400 से अधिक सीटें जीत रहे हैं, अब उनके मुंह से वह 400 शब्द निकलता दखाई नहीं दे रहा है। वह डरे हुए और घबराए हुए हैं। उनके होश उड़ गए हैं। अखिलेश प्रदेश के युवाओं के बारे ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जिसे वे मंच से नहीं दोहरा सकते। इसके लिए अखिलेश को माफी मांगनी चाहिए।
मौर्य ने कहा कि भाजपा विकास और सुशासन के मुद्दे पर उप्र की 24 करोड़ जनता की गारंटी लेती है। समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार के साढ़े सात साल कांग्रेस के छह दशक पर भारी है। उप्र में पांच साल योगी सरकार के सपा-बसपा के 15 साल पर भारी है।