बच्चों को कलमा पढ़ाने पर प्रबंधक पर मुकदमा-स्कूल में बंद हुई प्रार्थना
पुलिस द्वारा अब प्रबंधक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानपुर। फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा अब प्रबंधक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। कलमा पढ़ाए जाने को लेकर उठे बवाल के बाद अब इस स्कूल के भीतर सर्व धर्म प्रार्थना को बंद करते हुए सिर्फ राष्ट्रगान कराए जाने की हिदायत जारी की गई है।
मंगलवार को महानगर के पी रोड स्थित फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल में सवेरे की प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाये जाने के मामले में पांच लोगों द्वारा सामूहिक तौर पर दी गई तहरीर के आधार पर स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मामला उस समय सामने आया था जब रविवार को एक महिला द्वारा महानगर के पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में सबेरे की प्रार्थना में कलमा पढ़ाए जाने का वीडियो वायरल किया गया था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस की ओर से की गई प्राथमिक जांच में स्कूल के भीतर प्रार्थना सभा के दौरान कलमा पढ़ाए जाने की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी ने एसीएम एवं बीएसए से इस बाबत रिपोर्ट तलब की थी।
बीते दिन सोमवार को स्कूल के बाहर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आवाज उठाई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए उन्हें शांत करा दिया था।
आज मंगलवार को अभिभावकों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ लोगों की भावनाएं आहत करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। विवाद को देखते हुए अब स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में सर्व धर्म प्रार्थना बंद कराकर सिर्फ राष्ट्रगान कराना निर्धारित किया है।
एसीपी ने बताया है कि 5 अभिभावकों की ओर से आई संयुक्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई है।