भूमियाखेडा मंदिर में महायज्ञ, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

नगर में शामली रोड पर स्थित भूमियाखेडा मंदिर में आज महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ध्वजारोहण पूजन के पश्चात भंडारा भी हुआ

Update: 2022-03-25 13:27 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर में शामली रोड पर स्थित भूमियाखेडा मंदिर में आज महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ध्वजारोहण पूजन के पश्चात भंडारा भी हुआ। इस दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने पूजन में शामिल होकर भूमिया महाराज का आशीर्वाद लिया। देवबंद से आए परमपूज्य दीपांकर महाराज ने ध्वजारोहण किया। पंडित मुदित मिश्रा ने पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर यज्ञ के पश्चात छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर भूमिया खेडा मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित मुदित शर्मा ने मुजफ्फरनगर शहर के प्रधान देवता भूमिया खेडा मंदिर में आज महायज्ञ के पश्चात ध्वजारोहण पूजन व भंडारा हुआ। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भूमिया का अर्थ है भूमि का देवता अर्थात देवता के अधिकार में आने वाली भूमि। इस प्रकार मुजफ्फरनगर शहर की भूमि का देवता, जिसे नगर देवता भी कहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाटू श्याम के महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर ने की।

भूमियाखेडा महाराज के पूजन में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता सौरभ स्वरूप बंटी, विकल्प जैन सभासद, कृष्णपाल चौधरी, झांसीरानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, नदीम अंसारी, मनीष चौधरी गोलू, दीपक गोयल, दीपक बंसल आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News