पटेलनगर में हर्षोल्लास से मनाया गया मां शाकुंभरी देवी जन्मोत्सव
आज नई मंडी के राधाकृष्ण नागो वाले मंदिर, पटेलनगर नई मंडी में मां का दरबार हरी सब्जियों से सजाया गया
मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज नई मंडी के राधाकृष्ण नागो वाले मंदिर, पटेलनगर नई मंडी में मां का दरबार हरी सब्जियों से सजाया गया। इस अवसर पर आरती के पश्चात मां शाकुंभरी के भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी, हिंदू महासंघ के संरक्षक व हम फाउंडेशन (भारत) के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने मां शाकुंभरी का पूजन व आरती की और इसके पश्चात विशाल भंडारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, सभासद प्रियांशु जैन, केपी चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भारत लोक सेवक पार्टी, सुरेंद्र मित्तल आदि ने पूजन व आरती में भाग लिया। मंदिर के पुजारी पंडित अमित तिवारी के साथ सभी श्रद्धालुओं ने आज सुबह से ही पूरा दिन मंदिर परिसर मां शाकुंभरी के सुंदर भजन व कीर्तन किया। इस अवसर पर मां शाकुंभरी का भंडारा भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी ने पूजन कराया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी समेत सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज के दिन ही मां शाकुंभरी देवी का प्राकट्य हुआ था और आज ही के दिन हरी सब्जियां उत्पन्न हुई थी, जो शरीर के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है। आज के दिन से हरी सब्जियां उगनी शुरू कर दी गई थी, जिनसे हमारा जीवन चल रहा है। उन्होंने कहा कि मां शाकुंभरी देवी की हम सभी पर कृपा बनी रहे।
इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी, अरुण तिवारी, वैभव जैन, तरुण बंसल, नवीन बंसल, संजीव सिंघल, सोनू सिंघल, अजय पाल, सतीश तिवारी, ममता रानी, राजकुमार कंप्यूटर वाले, अनुराधा माहेश्वरी, सुनीता गर्ग, तोषी, रजनी गर्ग, राजकुमारी तोमर, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।