10 घंटे में खोला लूट कांड- लूटी धनराशि बरामद
10 घंटे के अल्प समय में थानाभवन पुलिस ने लाखों की लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है।
शामली। 10 घंटे के अल्प समय में थानाभवन पुलिस ने लाखों की लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई धनराशि में से बचे रुपये, तमंचा व बाईक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र वंशी निवासी ग्राम विधाना अलेवा जनपद जींद हरियाणा भारत फाईनेंस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी करनाल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह विगत दिवस ग्राम बुंटा से फाइनेन्स के पैसों का कलेक्शन कर बाईक से वापिस लौट रहा था। जब वह जाफरपुर फैक्ट्री के पास पहुंचा, बाईक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था और उससे 2 लाख रुपये, 2 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, कम्पनी का टैब, बायोमैट्रिक मशीन आदि तमंचों के बल पर लूट ली थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और बदमाशों की तलाश में काम्बिंग अभियान चलाया था। इस मामले में प्रिंस द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
आज पुलिस व एसओजी की टीम ने लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गदई नहर पुल से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई धनराशि में से बचे 59050 रुपये भी बरामद किये हैं। मात्र 10 घंटे के अल्प समय में पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया है। इस दौरान दो आरोपी फरार हो गये, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। अरेस्ट किये गये बदमाशों ने अपने नाम टोनी उर्फ विपिन पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेड़ा गदाई थाना थानाभवन, साजिद उर्फ वेदू पुत्र जनीफ निवासी ग्राम बुंटा थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली बताये।
उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम गुफरान उर्फ गुफ्फू पुत्र अशफाक निवासी बुंटा थाना गढ़ी पुख्ता जनपद शामली तथा जावेद पुत्र आस मौहम्मद निवासी धानवा थाना तीतरो जनपद सहारनपुर बताये। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाईक, 2 तमंचे व कारतूस भी बरामद किये हैं। बदमाशों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई बच्चू सिंह, रविन्द्र कुमार सैनी, अशोक कुमार, राकेश कुमार, हैड कांस्टेबिल जसवीर सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, राजू त्यागी, प्रवीण, कांस्टेबिल उदित मलिक, दीपक कुमार, अंशुल शामिल रहे। एसपी सुकीर्ति माधव ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।