पुलिस का देखो कैसा खेल-हुआ गैंगरेप-दर्ज कर दी छेड़छाड़, हुआ हंगामा

एसएसपी ने चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किये जाने बात कहते हुए मामले को शांत कराया है

Update: 2021-09-27 12:58 GMT

बरेली। आमतौर पर अपनी आजीविका चलाने के लिए बाजीगर सड़क पर तमाशा दिखाते हुए नजरबंदी के माध्यम से अपनी जादूगरी से लोगों को खुश कर देते हैं। लेकिन पुलिस की बाजीगरी से दुष्कर्म पीड़िता न्याय से वंचित हो गई। छेड़छाड़ का मामला दर्ज किए जाने से गुस्साए परिवारजनों ने मोहल्ले वालों के साथ थाने के बाहर जमकर हंगामा काटा। इसके बाद एसएसपी ने चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किये जाने बात कहते हुए मामले को शांत कराया है।

दरअसल बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में स्नातक की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला हुआ है। शनिवार को दुष्कर्म की शिकार हुई छात्रा की मां मथुरा गई हुई थी। इस दौरान छात्रा का छोटा भाई भी सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था। शाम के तकरीबन 6.30 बजे छात्रा अपने घर का ताला लगाकर थोड़ी दूर पर स्थित अपने मामा के घर पर जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही करण नामक युवक ने अपने भांजे राज गिल व दो अन्य की मदद से उसे पकड़ा और घर के भीतर ले जाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। इधर बाजार से लौटकर आये भाई ने जब घर के बाहर ताला लगा हुआ देखा तो वह भी अपनी नानी के घर जाने लगा। रास्ते में करण के घर के बाहर खड़े युवक ने छात्रा के भाई को आता हुआ देखकर दौड़ते हुए अंदर पहुंचकर करण को छा़त्रा के भाई के आने की जानकारी दी। जिसके चलते आरोपियों ने छात्रा को छोड़ दिया। नानी के घर पहुंचकर जब छात्रा ने आपबीती बताई तो पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

छात्रा के परिवारजनों के साथ थाने पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने जब हंगामा किया तो पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने को तैयार हुई। पुलिस ने यहां पर बड़ा खेल करते हुए मामले को छेड़छाड़ में दर्ज कर लिया। सोमवार को छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए छात्रा को अस्पताल भेजा गया। लड़की के परिवार वालों को जब दुष्कर्म का मामला छेड़छाड़ में दर्ज किए जाने का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर वहां जमकर हंगामा काटा। मोहल्लावासियों ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही किए जाने की बात कहते हुए हंगामा काट रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

Tags:    

Similar News